Life Long Care and Living Standards for Persons with IDD by Cdr Shri Bijur Immediate Past President Parivaar

राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद, परिवार ऐन सी पी औ एवं एप्रोच आटिज्म जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 93 वी रीजनल पैरेंट मीट का दो दिवसीय सेमिनार जयपुर में आयोजित किया गया | सेमिनार का मुख्य विषय सुलभ मानसिकता, सामाजिक समावेश एवं परिवारों का सशक्तिकरण था | दो दिवसीय सेमिनार में मानसिक दिव्यांगता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी | इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र के 150 से अधिक बौद्धिक दिव्यांग जनों के अभिभावकों द्वारा हिस्सा लिया लिया गया| सेमिनार में प्रथम दिन राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद से आये श्री पी सामैया जी ने दिव्यांगजनों हेतु रोज़गार के अवसर एवं उनके पुनर्वास पर चर्चा की साथ ही तकनीक के महत्व पर भी प्रकाश डाला | परिवार महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री श्रीरंग ए बिजूर ने बताया की दिव्यांगजनों के अभिभावक किस प्रकार जीवन पर्यन्त एवं जीवन पश्च्यात दिव्यांगजन के सुलभ जीवन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं स्थापित कर सकते है | उमंग संस्थान, जयपुर की प्रमुख दीपक कालरा ने अभिभावकों के संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला |